Tumse
लौट आया मैं बिना कुछ कहे
शब्द पड़ने लगे छोटे
दर्द बढ़ने लगा
कहे भी थे जो कभी सब हो गए अनकहे
रास्ता बढ़ता रहा
घर दूर होता रहा
साथ चल कर भी कही हम अजनबी से रहे
फैलता मैं गया जितना
तुम सिमटते गए उतना
दर्द कहीं ज़्यादा है, तुमने सहे
लौट आया मई बिना कुछ कहे
--
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home